आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने एशिया कप 2025 का खिताब जीतने पर भारतीय टीम को सराहा है। इसी के साथ उन्होंने दोहराया है कि भविष्य में भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे। धूमल ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि बीसीसीआई के लिए देश सबसे पहले है, क्रिकेट उसके बाद।
अरुण धूमल ने आईएएनएस से कहा, "सरकार का फैसला है कि पाकिस्तान के साथ भारत द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा। हम इस फैसले का स्वागत करते हैं। सरकार का जो रुख होगा, बीसीसीआई का भी वही रुख होगा। बीसीसीआई के लिए देश सबसे पहले है, क्रिकेट उसके बाद है।"
उन्होंने कहा, "मैं मानता हूं भारत-पाकिस्तान मैच को ज्यादा तरजीह दी गई है। अब पहले जैसी प्रतियोगिता नहीं रही है। अगर किसी भी भारतीय से पूछें कि 24 पाकिस्तान खिलाड़ियों के नाम बताइए, तो शायद उन्हें याद भी नहीं होगा। जब हम पाकिस्तान की बात करते हैं, तो अभी भी लोगों के जेहन में वसीम अकरम, वकार युनुस और शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ियों का नाम है, लेकिन अब ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं। मैं मानता हूं कि इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के साथ हमारा ज्यादा बेहतर मुकाबला होता है। पाकिस्तान हमारा पड़ोसी देश है। दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव के चलते भारत-पाकिस्तान मैच को ज्यादा तरजीह दी जाती है। हम निश्चित तौर पर विश्व की श्रेष्ठ टीम को हराने के काबिल हैं।"