वो महिला खिलाड़ी, जिनके नाम भारत-पाकिस्तान वनडे मैच में सर्वाधिक रन (Image Source: IANS)
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में महिला विश्व कप 2025 का हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है। दोनों देशों के बीच अब तक कुल 11 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड एक भारतीय के नाम है।
इस खिलाड़ी का नाम है- रुमेली धर। साल 2005 से 2009 के बीच रुमेली ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 मुकाबले खेले, जिसकी 5 पारियों में उन्होंने 146 की औसत के साथ 292 रन बनाए। इस दौरान रुमेली 3 पारियों में नाबाद रहीं।
रुमेली धर ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 अर्धशतक लगाए। उन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध 27 चौके और 5 छक्के जमाए। इस दौरान 5 मई 2008 को श्रीलंका के कुरुनेगल में नाबाद 92 रन की पारी खेली, जो वनडे फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर भी रहा।