This wasn't a 400-run wicket; Bumrah didn’t get the support he needed: Rohit Sharma (Image Source: IANS)
![]()
सेंचुरियन, 29 दिसंबर (आईएएनएस) पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से पारी और 32 रन से हार के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह को बाकी गेंदबाजों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला और उन्हें लगा कि पिच इस तरह की नहीं थी कि मेजबान टीम को 400 रन दे सके।'