अंडर 19 वर्ल्ड कप: वेस्टइंडीज ने तंजानिया को 5 विकेट से हराया, बारिश ने धोया जिम्बाब्वे-स्कॉटलैंड का (Image Source: IANS)
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में वेस्टइंडीज ने तंजानिया पर 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। वहीं, जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के बीच बारिश के चलते मुकाबला रद्द हो गया।
गुरुवार को वेस्टइंडीज और तंजानिया के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 का तीसरा मुकाबला विंडहोक के हाई-परफॉर्मेंस ओवल में खेला गया।
इस मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी तंजानिया की टीम 34 ओवरों में 122 रन पर सिमट गई। इस खेमे से डायलन ठकरार ने 38 गेंदों में 26 रन की पारी खेली, जबकि दर्पण जोबनपुत्र ने 19 रन जुटाए। इनके अलावा, खालिदी जुमा ने 12 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी खेमे से विटेल लॉज ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि मिका मैकेंजी और शाक्वान बेले ने 1-1 विकेट निकाला।