Gujarat Giants Women: गुजरात जायंट्स की लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा की गेंदबाजी के आगे यूपी वॉरियर्स के बल्लेबाज जूझते हुए नजर आए। प्रिया ने चार ओवर में महज 25 रन दिए और तीन विकेट झटके। डब्ल्यूपीएल 2025 के तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम 20 ओवरों में 143/9 ही बना सकी।
पहले गेंदबाजी करने मैदान में उतरी जायंट्स का इरादा साफ था कि किसी भी तरह से वॉरियर्स को बड़ा स्कोर करने से रोकेंगे। इस इरादे में वे सफल भी हुए। यूपी की टीम को शुरुआती झटके लगे। हालांकि, कप्तान के रूप में अपना पहला डब्ल्यूपीएल खेल रही दीप्ति शर्मा और विकेटकीपर उमा छेत्री ने तीसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी करके पारी को बढ़ाने की कोशिश की। लेकिन बीच के ओवरों में प्रिया की शानदार गेंदबाजी ने बड़ी साझेदारी नहीं पनपने दी।
अलाना किंग और साइमा ठाकोर ने आखिरी दो ओवरों में 26 रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम 143 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची।