मौजूदा स्थिति ये है कि आईपीएल 2022 सीजन के लिए खिलाड़ियों का नीलामी 12 और 13 फरवरी 2022 को होगा। ये तारीख ही क्यों? इस के पीछे जो भी वजह रही हों- इनमें से एक ये जरूर है कि अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल उससे पहले खेला जा चुका होगा। आईपीएल 2022 मेगा नीलामी से इस वर्ल्ड कप का क्या नाता? जवाब- वर्ल्ड कप में दिखाए प्रदर्शन पर, भारत के अंडर 19 क्रिकेटरों की टेलेंट का एक और सबूत मिले और आईपीएल टीम उन्हें कॉन्ट्रेक्ट दे सकें।
इसी से जुड़ा सच ये है कि अंडर 19 टीम भले ही वर्ल्ड कप जीतने के लिए खेल रही है- खिलाड़ी मान रहे हैं कि कोई दिन ऐसा नहीं, जब उनकी आपसी बातचीत में आईपीएल नीलामी का जिक्र नहीं आता। आईपीएल नीलामी की चर्चा उन्हें भटका सकती है। जब राहुल द्रविड़ अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम के कोच थे तो उन्होंने तो आईपीएल नीलामी की ख़बरों को ही टीम से ब्लैक-आउट करा दिया था। ये किस्सा आज का नहीं, आईपीएल के 2008 के नीलामी से चला आ रहा है और विराट कोहली इसकी सबसे अच्छी मिसाल हैं। अंडर 19 क्रिकेटरों को 2008 में पहली बार कॉन्ट्रेक्ट देने के लिए बीसीसीआई ने जो किया वह बड़ा अनोखा था- आज लगेगा बड़ा अजीब था।
वह भारत में टी 20 की क्रांति का दौर था- 2007 में वर्ल्ड चैंपियन बने। 2008 में विराट कोहली की टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता। इन दो जीत ने आईपीएल का रोमांच एकदम बढ़ा दिया।18 अप्रैल 2008 से आईपीएल खेला गया। इसके लिए, एक नहीं दो बार नीलामी आयोजित हुई थी।