Visakhapatnam: Second cricket test match between India and England (Image Source: IANS)
दूसरे टेस्ट मैच में भारत इंग्लैंड पर हावी हो चुका है। चौथे दिन का पहला सेशन खत्म होने तक इंग्लैंड ने 194 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। यइंग्लिश टीम के सामने 399 रन का बड़ा लक्ष्य है, वहीं भारत को मात्र 4 विकेट और चाहिए। जबकि, 399 रन के टारगेट में इंग्लिश टीम को अब भी 205 रन की जरूरत है।
विशाखापत्तनम टेस्ट में अब तक भारत का दबदबा रहा है। पहले बल्लेबाजों और अब भारतीय गेंदबाजों ने भी इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड से दूसरी पारी में लंच तक बेन स्टोक्स नॉटआउट रहे।
इस टेस्ट में क्रॉले सबसे सफल इंग्लिश बल्लेबाज रहे। वो 73 रन बनाकर आउट हुए। भारत से रविचंद्रन अश्विन पारी ने 3 विकेट लिए। 1-1 विकेट अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को भी मिला।