शुभमन गिल (104) के तीसरे टेस्ट शतक और अक्षर पटेल (45) तथा रविचंद्रन अश्विन (29) के कुछ महत्वपूर्ण योगदान के दम पर भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में जीत के लिए 399 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है, जबकि उनकी दूसरी पारी तीसरे दिन रविवार को 255 रन पर सिमट गई थी।
399 का लक्ष्य जुलाई 2022 में एजबेस्टन में पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड द्वारा भारत के खिलाफ हासिल किए गए 378 रन से भी अधिक है। इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं जबकि उसे जीतने के लिए अभी 332 रन की जरूरत है।
बेन डकेट 27 गेंदों में छह चौकों की मदद से 28 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच आउट हुए। भरत ने स्टंप्स से आगे आते हुए छलांग मारकर बेहतरीन कैच लपका। स्टंप्स के समय ज़ैक क्रॉली 50 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 29 रन और नाईट वॉचमैन रेहान अहमद नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं। रेहान ने दिन के आखिरी ओवर में अक्षर पटेल की गेंदों पर दो चौके मारे।