भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी ने एशिया कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव जब से टी20 कप्तान बने हैं। भारतीय टीम ने एक भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है।
आईएएनएस से बात करते हुए सैयद किरमानी ने कहा, "मैं भारतीय टीम को एशिया कप जीतने पर बधाई देना चाहता हूं। सूर्यकुमार यादव जब से टी20 टीम के कप्तान बने हैं, भारतीय टीम लगातार टूर्नामेंट जीत रही है। सूर्यकुमार यादव एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जो मैदान के हर तरफ शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल उनकी फॉर्म गिरी है। ऐसा क्रिकेट में चलता है।"
उन्होंने कहा, "बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव बेहतरीन रहे हैं। उन्होंने टीम का अच्छे से नेतृत्व किया है। हमें अच्छे परिणाम मिले हैं। टीम को जो भी सफलता मिलती है, उसमें 90 प्रतिशत योगदान खिलाड़ियों का और 10 प्रतिशत सपोर्ट स्टाफ का होता है। एशिया कप में टीम इंडिया का प्रयास बेहतरीन रहा।"