महिला विश्व कप : वनडे क्रिकेट में दूसरी बार, दीप्ति शर्मा के नाम अनूठा कारनामा (Image Source: IANS)
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को गुवाहाटी में खेले गए 'महिला विश्व कप 2025' के पहले मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 59 रन से जीत दर्ज की। दीप्ति शर्मा को इस मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया, जिन्होंने बल्ले के बाद गेंद से अपनी चमक बिखेरते हुए 'अनूठा कारनामा' दोहराया।
दीप्ति शर्मा ने वनडे क्रिकेट में दूसरी बार 50+ स्कोर के साथ 3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा, इस लिस्ट में सिर्फ दो ही भारतीय महिला खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं दीप्ति शर्मा ने 53 गेंदों में तीन चौकों के साथ 53 रन की पारी खेली। इसके बाद उन्होंने 10 ओवरों में 54 रन देकर 3 विकेट हासिल करते हुए भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।