संगीतकार थमन को मिला सचिन तेंदुलकर से खास कॉम्प्लिमेंट, बोले-'आपकी बैट स्पीड काफी शानदार है' (Image Source: IANS)
संगीत और क्रिकेट दो अलग-अलग दुनिया हैं, लेकिन जब इनका मेल होता है तो वो पल खास बन जाता है। भारत के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर एस. थमन इन दिनों कुछ ऐसे ही खास पलों का अनुभव कर रहे हैं। थमन, जो न सिर्फ संगीत के क्षेत्र में बल्कि क्रिकेट के मैदान पर भी कमाल करते हैं, उस समय बेहद खुश हो गए जब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने उनकी बल्लेबाजी की तारीफ की।
थमन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस खास पल को अपने फैंस के साथ साझा किया। थमन ने बताया कि वह हाल ही में डलास से दुबई तक की यात्रा के दौरान सचिन तेंदुलकर के साथ सफर कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सचिन को अपने कुछ क्रिकेट मैचों के वीडियो क्लिप्स दिखाए, जिसमें वे बल्लेबाजी कर रहे थे।
थमन ने बताया कि सचिन ने उनकी बैटिंग देखकर कहा कि उनकी बैट स्पीड बहुत शानदार है।