आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट में ब्रॉड ने शुरूआती 7 ओवर में 3 विकेट लेकर बनाया ये खास रिकॉर्ड
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच लॉर्ड्स, लंदन में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान टीम मजबूत स्थिति में है। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपना
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच लॉर्ड्स, लंदन में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान टीम मजबूत स्थिति में है। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने अपना कहर बरपाया। उन्होंने शुरूआती 7 ओवरों में 3 विकेट लेते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ब्रॉड पिछले 25 सालों में टेस्ट मैच के पहले 7 ओवरों में दो बार 3 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज बन गए। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
5वें ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रॉड ने ओपनर पीटर मूर को एलबीडब्ल्यू आउट किया। मूर ने 12 गेंदों पर २ चौको की मदद से 10 रन बनाए। इसके बाद ब्रॉड ने 7वें ओवर की पहली गेंद पर आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी को स्लिप में जैक क्रॉली के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। उन्होंने 5 गेंदों का सामना किया और खाता भी नहीं खोल सके। इसी ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रॉड ने हैरी टेक्टर को मैथ्यू पॉट्स के हाथों कैच आउट कराया। हैरी भी खाता नहीं खोल सके। इससे पहले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रॉड ने शुरूआती 7 ओवरों में लेने का कारनामा 2015 में ट्रेंट ब्रिज में किया था। उस दौरान उन्होंने 5 विकेट झटके थे।
Trending
Stuart Broad is the only bowler to take 3 wkts within first 7 overs of a Test match TWICE in the last 25 years.
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) June 1, 2023
vs Aus, Trent Bridge, 2015 (5 wkts)
vs Ire, Lord’s, 2023 (3 wkts)
(Pic Credit - BBC Sport) #ENGvsIRE pic.twitter.com/RCamGm86pI
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट की बात करें तो मेहमान टीम ने टी ब्रेक तक 51 ओवर में 7 विकेट खोकर 162 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए है। टी ब्रेक के समय कर्टिस कैम्फर 70 गेंद में 6 चौको की मदद से 36 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। वहीं मार्क अडायर 18 गेंद में एक चौके की मदद से 8 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे। टी ब्रेक तक ब्रॉड 4, जैक लीच 2 और मैथ्यू पॉट्स एक विकेट ले चुके है।
टीमें
एकमात्र टेस्ट मैच के लिए आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन- जेम्स मैककोलम, पीटर मूर, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग, लॉरकन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैम्फर, एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
एकमात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पॉट्स, जोश टंग, जैक लीच।