Sunil Gavaskar (Image Credit: Google )
पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उस खिलाड़ी का नाम बताया जो वर्ल्ड टी-20 क्रिकेट में एक नई क्रांति लेकर आया और क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप को बदल दिया। गावस्कर के अनुसार वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसल को टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा "गेम चेंजर" बताया है। उनके अनुसार रसेल अपने दम पर मैच का पासा पलटने की काबिलियत रखते हैं।
स्पोर्टस्टार के अपने कॉलम में गावस्कर ने लिखा, " कोलकाता नाईट राइडर्स(केकेआर) से खेलने वाले आंद्रे रसल टी20 फॉर्मेट के सबसे बड़े गेम चेंजर रहे है।"
आपको बता दें कि आंद्रे रसल ने पिछले कुछ सीजन में केकेआर के तरफ से खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है। पिछले साल उन्होंने 13 पारियों में 204.81 की स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाने के साथ-साथ 11 विकेट भी चटकाए थे।