Sunil Gavaskar Reaction on Punjab Kings Defeat: मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को 8 विकेट से हराकर अपने चौथे आईपीएल फाइनल में एंट्री कर ली। इस मैच में पंजाब की बल्लेबाजी बुरी तरह से बिखर गई औऱ पूरी टीम महज़ 101 रन पर सिमट गई। इसके बाद आरसीबी ने इस मामूली लक्ष्य को दो विकेट के नुकसान पर सिर्फ 10 ओवर में ही हासिल कर लिया।
इस मैच में पंजाब की खराब बल्लेबाजी देखकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी हैरान रह गए और उन्होंने कमेंट्री के दौरान ही पंजाब किंग्स की टीम को फटका लगाई। उन्होंने इस शर्मनाक प्रदर्शन को 'अविश्वसनीय' और 'सुसाइड' करार दिया। पंजाब ने हमेशा की तरह इस मैच में भी पहली गेंद से ही आक्रमण करने का फैसला किया, लेकिन लगातार विकेट गंवाने के बावजूद उन्होंने विकेट पर टिकने की कोशिश नहीं की और गावस्कर को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई।
11वें ओवर में सुयश शर्मा द्वारा स्टोइनिस को आउट किए जाने पर गावस्कर ने सवाल उठाया, "ये अविश्वसनीय है। ये सुसाइड करने जैसा है, है न?"