वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर सुनील नारायण (Sunil Narine) ने बुधवार (16 फरवरी) को संयुक्त रूप से टी-20 क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक (2nd-Fastest in T20 Cricket) जड़कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज करा दिया। नारायण ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2022 (BPL 2022) के दूसरे क्वालीफायर में यह उपलब्धि हासिल की। मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम पर चट्टोग्राम चैलेंजर्स (Chattogram Challengers) के खिलाफ कोमिला विक्टोरियंस (Comilla Victorians) के लिए ओपनिंग करते हुए उन्होंने यह कारनामा किया।
नारायण ने 13 गेंदों में अर्धशतक ठोका, जो बांग्लादेश प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है। उनकी इस पारी की बदौलत कोमिला विक्टोरियंस इस सीजन की फाइनल में पहुंच गई है।
356.25 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में पांच चौके और छह छक्के जड़े, जिससे क्टोरियंस ने 149 रनों का लक्ष्य सिर्फ 12.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया। नारायण ओपनिंग करने उतरे और शुरूआत से ही उन्होंने एक के बाद चौके-छक्के जड़े। उन्होंने पारी की 13 गेंद में 0, 6, 4, 4, 6, 6, 4, 6, 0, 4, 6, 1, 6 जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 16 गेंदों में 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
OMGHBFUEBFIOEBV...
— FanCode (@FanCode) February 16, 2022
Brb, collecting our jaws from the floor!
WATCH THE FASTEST-EVER 50 IN THE HISTORY OF #BPL ON #FANCODE https://t.co/zQb7mURAnc#BPLonFanCode #BBPL2022 @SunilPNarine74 pic.twitter.com/SJcxCojRg1