X close
X close

Bangladesh premier league

Cricket Image for VIDEO : सुपरमैन बने मोहम्मद रिजवान, हवा में उड़कर एक हाथ से पकड़ा अद्भुत कैच
Image Source: Google

VIDEO : सुपरमैन बने मोहम्मद रिजवान, हवा में उड़कर एक हाथ से पकड़ा अद्भुत कैच

By Shubham Yadav February 11, 2023 • 12:18 PM View: 170

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 के 41वें मैच में कोमिला विक्टोरियंस ने रंगपुर राइडर्स को 70 रनों से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विक्टोरियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 177 रन बनाए। टीम के लिए लिटन दास ने 47, खुशदिल शाह ने 40 और जाकिर अली ने 34 रनों की अहम पारियां खेली। वहीं, जब रंगपुर की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी तो पूरी टीम 17 ओवर में 107 रन बनाकर ऑलआउट हो गईं। इस तरह से विक्टोरियंस की टीम ने 70 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत लिया।

विक्टोरियंस की 12 मैचों में ये नौवीं जीत है। वो इस समय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं। पहले स्थान पर मौजूद सिलहट स्ट्राइकर्स के भी 12 मैचों में 18 अंक हैं, हालांकि उनका नेट रनरेट कोमिला विक्टोरियंस से बेहतर है इसलिए वो पहले स्थान पर काबिज हैं। इस मैच में पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान विक्टोरियंस के लिए खेल रहे थे और उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हो गए।

Related Cricket News on Bangladesh premier league