VIDEO: शाहीन अफरीदी का बैट से धमाका, बांग्लादेश प्रीमियर लीग मैच में लगाए 3 छक्के (Image Source: Google)
बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024-25 सीज़न का आगाज़ हो चुका है और इस लीग के पहले मैच में फॉर्च्यून बारिशल और दरबार राजशाही की टीमें आमने सामने थी जिसमें बारिशल की टीम ने शानदार वापसी करते हुए 11 गेंद और 4 विकेट रहते ये मैच जीत लिया। तमीम इकबाल की अगुआई वाली टीम ने 198 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की।
इस मैच में बारिशल के लिए पाकिस्तान के स्टार तेज़ गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी खेल रहे थे। अफरीदी गेंद से तो इस मैच में कोई कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन बल्ले से उन्होंने जरूर सुर्खियां बटोर ली। अफरीदी ने 27 (17) रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसमें एक चौका और तीन लंबे छक्के शामिल थे। उनके इन छक्कों का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।