W,W,W,W,W,W,W- बांग्लादेश के गेंदबाज Taskin Ahmed ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
BPL 2024-25: बांग्लादेश के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed 7 Wicket) ने गुरुवार (2 जनवरी) को ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024-25 के मुकाबले में अपनी बेहतरीन...
BPL 2024-25: बांग्लादेश के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed 7 Wicket) ने गुरुवार (2 जनवरी) को ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024-25 के मुकाबले में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया।
ढाका कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में दरबार राजशाही के लिए खेलते हुए तस्कीन ने अपने कोटे के चार ओवर में 19 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। तस्कीन दुनिया के तीसरे पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 मैच में 7 विकेट लेने का कारनामा किया है। इससे पहले मलेशिया के लिए सयाजरुल इद्रस और लीसेस्टर के लिए कॉलिन एकरमैन ने ऐसा किया था।
Trending
RECORD ALERT: 7 wickets for Taskin Ahmed in his 4-over spell today in Bangladesh Premier League.
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) January 2, 2025
He becomes only the 3rd Men's Bowler to take 7 wickets in a T20 innings.
Others: Syazrul Idrus (Malaysia) & Colin Ackermann (Leicester).#BPL2025
इसके अलावा तस्कीन पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी-20 दर्जा प्राप्त फ्रेंचाइजी लीग में 7 विकेट लिए हैं और पहले पूर्ण सदस्य देश के खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।
Taskin Ahmed becomes the FIRST ever player to take a 7-wicket haul in franchise leagues with T20 status. pic.twitter.com/5pwcB5HJXM
— Kausthub Gudipati (@kaustats) January 2, 2025तस्कीन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इस मुकाबले में दरबार राजशाही ने ढाका कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ढाका कैपिटल्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जिसके जवाब में दरबार राजशाही की टीम ने 18.1 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बता दें कि हाल में शुरू हुए मौजूदा सीजन में तस्कीन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर हैं। 2 मुकाबलो में उन्होंने 10 विकेट अपने खाते में डाले।