Bangladesh premier league
VIDEO : आंद्रे रसल के साथ हुई कॉमेडी, अज़ीबोगरीब ढंग से हुए रनआउट
बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में खुलना टाइगर्स का सामना मिनीस्टर्स ग्रुप ढाका से हो रहा है जहां पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ढाका ने 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। इस मैच में ढाका के बल्लेबाज़ आंद्रे रसल अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन वो जिस तरह से रनआउट हुए उसने सभी के होश उड़ा दिए।
ये घटना 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर घटित हुई जब परेरा की गेंद पर रसल ने सिंगल लेने की कोशिश की और दूसरे छोर पर खड़े महमूदुल्लाह भी दौड़ पड़े। टाइगर्स के फील्डर मेहदी हसन ने गेंद को तेज़ी से लपका और स्ट्राइकर छोर पर थ्रो दे मारी लेकिन महमूदुल्लाह क्रीज़ में पहुंच चुके थे।