Cricket Image for भारत को वर्ल्ड कप जिताया और 3 IPL टीम में खेले, अब बांग्लादेश में क्रिकेट खेलते नज (Image Source: Google)
उनमुक्त चंद (Unumukt Chand) 23 नवंबर को बांग्लादेश प्रीमियर लीद (BPL) में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए। बुधवार को 2023 के एडिशन के लिए हुए प्लेयर ड्राफ्ट में चट्टोग्राम चैलेंजर्स (Chattogram Challengers) ने 29 साल के उनमुक्त को अपनी टीम में शामिल किया।
उनमुक्त ने एक हफ्ते पहले बीपीएल प्लेयर ड्रॉफ्ट के लिए अपना नाम दिया था। उनमुक्त फिलहाल अमेरिका के क्रिकेट सेटअप का हिस्सा हैं। उन्होंने बीपीएल को दुनिया की बेस्ट लीग में से एक कहा है।
पिछले साल वह ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेट बने थे। उन्हें मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने खरीदा था, जो पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही थी।