Andre Russell 400 t20 sixes (BCCI)
28 दिसंबर,नई दिल्ली। टी-20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल ने शनिवार (28 दिसंबर) को बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2019-20 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।
कमिला वॉरियर्स के खिलाफ खेलते हुए राजशाही रॉयल्स के कप्तान आंद्रे रसेल ने 21 गेंदों में नाबाद 37 रन की पारी खेली औऱ इस दौरान 4 छक्के जड़े। इसके साथ ही रसेल ने टी-20 क्रिकेट में अपने 400 छक्के पूरे कर लिए।
टी-20 में 400 छक्के मारने वाले वो दुनिया के पांचवें औऱ वेस्टइंडीज के तीसरे खिलाड़ी हैं।