Advertisement
Advertisement
Advertisement

इस साल नहीं होगा बांग्लादेश प्रीमियर लीग,बीसीबी प्रमुख नजमुल हसन ने की पुष्टि 

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) इस साल कोविड-19 के कारण नहीं होगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) के अध्यक्ष नजमुल हसन (Nazmul Hasan) ने इस बात की जानकारी दी। क्रिकबज ने नजमुल के हवाले से लिखा,...

IANS News
By IANS News October 12, 2020 • 12:35 PM
Bangladesh Premier League 2020
Bangladesh Premier League 2020 (Image Credit: Google)
Advertisement

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) इस साल कोविड-19 के कारण नहीं होगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) के अध्यक्ष नजमुल हसन (Nazmul Hasan) ने इस बात की जानकारी दी। क्रिकबज ने नजमुल के हवाले से लिखा, "बीपीएल इस साल नहीं होगा। इसे अगले साल देखेंगे। हम एक भी मैच छोड़ना नहीं चाहते लेकिन सब कुछ परिस्थितियों पर निर्भर है।"

हसन के मुताबिक इस साल टूर्नार्मेंट न होने का एक मुख्य कारण विदेशी खिलाड़ियों की अनउपलब्धता है।

Trending


बीसीबी अध्यक्ष ने वित्तीय स्थिति के कारण टूर्नामेंट को दूसरी जगह आयोजित कराने को लेकर भी मना कर दिया।

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह आसान होगा (बाहर टूर्नामेंट आयोजित कराना)। मैं आपको बताता हूं कि जब हम बांग्लादेश में खेलने वाले थे एक या दो फ्रेंचाइजियों को छोड़कर बाकियों को टूर्नार्मेंट खेलने में परेशानी होती थी।"

उन्होंने कहा, "मैंने सुना है कि ग्रेट ब्रिटेन में और दुबई में भी आईपीएल के लिए बायो सिक्योर बबल बनाया गया है। मुझे नहीं लगता कि हर किसी के लिए संभव है। हमारे लिए इतना पैसा खर्च करना असंभव सा है।"

आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन इस बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में बायो सिक्योर बबल में किया जा रहा है।


Cricket Scorecard

Advertisement