VIDEO: शाकिब अल हसन ने फिर खोया आपा, अंपायर पर चिल्लाए और भिड़ गए
शाकिब अल हसन अक्सर किसी ना किसी विवाद के चलते सुर्खियों में रहते हैं और एक बार फिर से ऐसा ही देखने को मिला है। बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मैच में वो एक बार फिर से अंपायर से जा
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर और टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन अपने खराब रवैय्ये के चलते एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। शाकिब को पहले भी कई बार उनके अंपायर के साथ खराब व्यवहार के लिए फटकार लग चुकी है लेकिन वो अपना रवैय्या सुधारने के मूड में नहीं हैं जिसका एक ताजा उदाहरण बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में देखने को मिला है।
ये घटना बांग्लादेश प्रीमियर लीग के तीसरे मैच फॉर्च्यून बारीशल और सिल्हट स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबले में देखने को मिली। इस मैच में शाकिब की टीम बारीशल ने 194 रन बनाए थे लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में शाकिब ने सिर्फ 26 गेंद में अपना अर्द्धशतक लगा दिया। आउट होने से पहले शाकिब ने 32 गेंद में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए।
Trending
हालांकि, शाकिब ने अपनी इस पारी से ज्यादा अपने खराब बर्ताव के चलते सुर्खियां बटोरी। दरअसल, हुआ ये कि फॉर्च्यून बारीशल की पारी के 16वें ओवर में स्ट्राइकर्स के पेसर रेजूर रहमान गेंदबाजी कर रहे थे और इस ओवर की चौथी गेंद रहमान ने बाउंसर डाली। इस गेदं को खेलने के लए शाकिब स्ट्राइक पर थे और उन्हें लगा कि गेंद उनके सिर के ऊपर से गई है और गेंद को वाइड दिया जाना चाहिए।
Shakib Al Hasan again #BPL2023 pic.twitter.com/gYLLz8WtDz
— wajith.sm (@sm_wajith) January 7, 2023
Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule
मगर अंपायर ने वाइड नहीं देकर इस ओवर का पहला बाउंसर करार दिया। अंपायर का फैसला देखकर शाकिब चिढ़ गए और वो अंपायर पर चिल्लाने लगे और लेग अंपायर के पास बहस करने के लिए पहुंच गए। इस दौरान शाकिब अपना आपा खोते हुए साफ दिखे जिसकी वजह से अंपायर्स भी असहज दिखे। इस घटना के चलते सोशल मीडिया पर शाकिब की काफी आलोचना की जा रही है।