ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने सोमवार (24 जनवरी) को ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2022 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। फार्च्युन बारिशल के कप्तान शाकिब ने मिनिस्टर ग्रुप ढाका के खिलाफ मुकाबले में 21 रन देकर कप्तान महमुदुल्लाह को अपना शिकार बनाया । इसके एक विकेट के साथ ही शाकिब ने टी-20 क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर लिए।
शाकिब टी-20 क्रिकेट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ड्वेन ब्रावो (554), इमरान ताहिर (435), सुनील नारायण (425), राशिद खान (420) ने ही इस फॉर्मेट में यह कारनामा किया है।
शाकिब 400 टी-20 विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं। इसके अलावा शाकिब टी-20 में सबसे तेज 5000 रन और 400 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ड्वेन ब्रावो के बाद इस मुकाम को हासिल करने वाले वह दूसरे खिलाड़ी हैं।
Shakib Al Hasan completes 400 T20 wickets. Dismissing Riyad, he becomes-
— Imran Hasan (@Imranhasan02) January 24, 2022
* First left-arm bowler to do so.
* Only the fifth bowler to do so.
* Fastest all-rounder with a double of 4,000+ runs & 400 wickets in T20s.#BPL2022 #CricketTwitter