BPL: क्रिकेट मैच में अंपायर का फैसला आखिरी फैसला होता है। कई बार टीमें डीआरएस की मदद से यह चेंज कर सकती हैं, लेकिन अक्सर ऐसा नहीं होता। बांग्लादेश में BPL 2023 यानी बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेली जा रही है जिसमें खराब अंपायरिंग देखने को मिली। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अंपायर के खराब फैसले पर बेहद नाराज दिखे थे। इसी बीच अब बीपीएल से जुड़ा एक पुराना वीडियो भी सामने आया है जिसमें खराब अंपायरिंग की हदें पार होती दिखी है।
दरअसल, यह वायरल वीडियो बांग्लादेश प्रीमियर लीग के पिछले सीजन का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंदबाज़ बल्लेबाज़ को बॉल डिलीवर करता है जिसके बाद वह गेंद बल्लेबाज के बैट से टकराकर जमीन पर लगकर बाउंस लेती है और विकेट के पीछे चली जाती है। विकेटकीपर दौड़कर गेंद को पकड़ता है, लेकिन इस दौरान अंपायर अपने दोनों हाथ खोलकर वाइड का इशारा कर देता है।
Sirf Kanoon hi nahi
— v. Jatin (@JatinTweets_) January 8, 2023
Umpire bhi andha ho sakta hai pic.twitter.com/Bz4TN7hJB0
अंपायर का यह फैसला देखकर सभी हैरान रह जाते हैं और गेंदबाज़ उनसे बहस करता नज़र आता है। हालांकि विकेटकीपर गेंदबाज़ को ऐसा करने से रोकता है। अंपायर के हाव-भाव से ऐसा लगता है मानो वह गेंद को नहीं दे सका, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने वाइड गेंद का इशारा किया। यही वजह है अब सोशल मीडिया पर फैंस शाकिब के अंपायर से भिड़ने के बाद इस पुराने वीडियो को भी शेयर कर रहे हैं।
