16 जनवरी,नई दिल्ली। कप्तान आंद्रे रसेल की तूफानी पारी के दम पर राजशाही रॉयल्स ने ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2019-20 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में चट्टोग्राम चैलेंजर्स को 2 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही रॉयल्स की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसकी टक्कर शुक्रवार (17 जनवरी) को खुलना टाइगर्स से होगी।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चट्टोग्राम की टीम ने क्रिस गेल की तूफानी पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे गेल ने 24 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान महमादुल्लाह ने 18 गेंदों में 33 रन बनाए।
राजशाही के लिए मोहम्मद इरफान और मोहम्मद नवाज ने 2-2, वहीं आंद्रे रसेल, अफीफ हुसैन और अलोक कपाली के खाते में 1-1 विकेट आया।