Advertisement
Advertisement
Advertisement

6.4 ओवरों में चाहिए थे 85 रन, आंद्रे रसेल ने खेली तूफानी पारी,4 गेंद बाकी रहते जिताया मैच

16 जनवरी,नई दिल्ली। कप्तान आंद्रे रसेल की तूफानी पारी के दम पर राजशाही रॉयल्स ने ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2019-20 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में चट्टोग्राम चैलेंजर्स को 2...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 16, 2020 • 11:45 AM
Andre Russell
Andre Russell (Twitter)
Advertisement

16 जनवरी,नई दिल्ली। कप्तान आंद्रे रसेल की तूफानी पारी के दम पर राजशाही रॉयल्स ने ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2019-20 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में चट्टोग्राम चैलेंजर्स को 2 विकेट से हरा दिया।  इसके साथ ही रॉयल्स की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसकी टक्कर शुक्रवार (17 जनवरी) को खुलना टाइगर्स से होगी। 

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चट्टोग्राम की टीम ने क्रिस गेल की तूफानी पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे गेल ने 24 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान महमादुल्लाह ने 18 गेंदों में 33 रन बनाए।

Trending


राजशाही के लिए मोहम्मद इरफान और मोहम्मद नवाज ने 2-2, वहीं आंद्रे रसेल, अफीफ हुसैन और अलोक कपाली के खाते में 1-1 विकेट आया।

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजशाही की शुरूआत खराब रही और लिटन दास और अफीफ हुसैन की ओपनिंग जोड़ी सिर्फ 8 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गई। इसके बाद इरफान सुकुर (45) ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर पर अलोक कपाली (9) और शोएब मलिक (14) भी सस्ते में सिमट गए।

जब कप्तान आंद्रे रसेल बल्लेबाजी करने आए तो टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 80 रन था और आखिर के 6.4 ओवरों में जीत के लिए 85 रन जरूरत थी। रसेल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में 7 छक्कों औऱ 2 छक्कों की मदद से नाबाद 54 रन की पारी खेली और 4 गेंद बाकी रहते ही टीम को जीत दिला दी। 

राजशाही की टीम ने आखिरी के 5 ओवरों में 76 रन बनाए। जो बांग्लादेश प्रीमियर लीग के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी के 5 ओवरों में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement