Iftikhar Ahmed Century: 32 वर्षीय पाकिस्तानी विस्फोटक बल्लेबाज़ इफ्तिखार अहमद बांग्लादेश के घरेलू टूर्नामेंट बांग्लादेश प्रीमियर लीग में जलवे बिखेर रहे हैं। इस टूर्नामेंट का 18वां मुकाबला फॉर्च्यून बरिशल और रंगपुर राइडर्स के बीच गुरुवार (19 जनवरी) को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला गया था जिसे फॉर्च्यून बरिशल ने 67 रनों के बड़े अंतर से जीता। इस मैच में टीम के हीरो रहे इफ्तिखार अहमद जिन्होंने 45 गेंदों पर धमाकेदार सेंचुरी जड़ी। इसी बीच इफ्तिखार अपने साथी खिलाड़ी हारिस रऊफ के काल बन गए और उन्होंने गन गेंदबाज़ के ओवर में लगातार 3 छक्के जड़ दिये।
विराट की तरह इफ्तिखार ने कर दी कुटाई: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने हारिस रऊफ के ओवर में ऐसे छक्के जड़े थे जिन्हें शायद ही कोई क्रिकेट फैन भूल सके। अब ऐसा ही इफ्तिखार अहमद ने भी कर दिखाया है। जी हां, इफ्तिखार ने भी हारिस रऊफ की जमकर कुटाई कर दी है। दरअसल, बरिशल की पारी के 19वें ओवर में इफ्तिखार का सामना हारिस से हुआ था।
Iftikhar Ahmad smashed 3 consecutive Sixes to Haris Rauf#BPL2023 #Cricket #pakistan pic.twitter.com/ke4W3gKBnA
— Muhammad Noman (@nomanedits) January 19, 2023
पाकिस्तान का यह खिलाड़ी तूफानी बल्लेबाज़ी कर रहा था और हारिस भी अच्छी लय में नज़र आ रहे थे। लेकिन इस मिनी वॉर में बल्लेबाज़ भारी रहा। दरअसल, इस ओवर में इफ्तिखार के बैट से एक के बाद एक लगातार तीन छक्के निकले। इसके अलावा जहां हारिस ने अपने तीन ओवर में 18 रन खर्चे थे, वहीं इस ओवर में उन्होंने 24 रन लूटा दिये। यानी 4 ओवर में उन्होंने कुल 42 रन खर्चे।
Ifti Chacha Madein T20 Century in Bpl2023 #AskHinaButt Haris rauf #FerozeKhan #PSL2023 pic.twitter.com/6wTH05Eh9e
— Syed Hussain Bukhari (@Itz_hussain7) January 20, 2023