Bangladesh Premier League: बीपीएल 2023 मुकाबले में कोमिला विक्टोरियंस और खुलना टाइगर्स के बीच खेले गए मैच में नसीम शाह (Naseem Shah) ने काफी प्रभावित किया। नसीम शाह ने अपनी आग उगलती गेंद से विपक्षी टीम के खेमें में खलबली पैदा कर दी। वहीं शाई होप को जिस तरह से उन्होंने 148kph की गेंद पर क्लीन बोल्ड किया वो देखते बनता था। नसीम शाह की गेंद स्टंप के बेस से टकराई जिसको खेलने के लिए बल्लेबाज बिल्कुल भी तैयार नजर नहीं आ रहे थे। नसीम शाह ने अच्छी तरह से वेलसेट शाई होप को क्लीन बोल्ड किया।
19वें ओवर की शुरुआत में नसीम शाह ने शानदार डिलीवरी का प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाज का स्ंटप उखाड़ा था। ओवर-द-विकेट कोण से नसीम शाह ने बैटर शाई होप को क्लीन बोल्ड कर दिया। बल्लेबाज ने गेंद को खेलने के लिए जगह बनाने की कोशिश की और इसे ऑफ साइड के माध्यम से सीमा रेखा पार कराना चाहा।
दरअसल, शाई होप की टीम को 12 गेंदों पर 25 रन चाहिए थे ऐसे में उनकी टीम को एक बड़े ओवर की सख्त जरूरत थी। लेकिन शाहीन शाह अफरीदी की फुल-पिच गेंद की गति और सटीकता ऐसी थी कि यह तीन स्टंप पर जा लगी और बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड कर दिया। नसीम ने इस गेंद को ठीक विकेट के बीचों-बीच डाली थी।
"The Fast & Furious Naseem Shah" pic.twitter.com/BTzE6SraeT
— Suleman Raza MBE (@iamsulemanraza) January 28, 2023