दरबार राजशाही (Durbar Rajshahi) के कप्तान और दाएं हाथ के बल्लेबाज अनामुल हक (Anamul Haque) ने रविवार (19 जनवरी) को चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खुलना टाइर्ग्स (Khulna Tigers) के खिलाफ खेले गए बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2024-25 के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर धमाल मचा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजशाही की टीम के लिए हक ने 57 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के जड़े।
अपनी इस शतकीय पारी के दौरान हक ने एक गजब का शॉट लगाया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सलमान इरशाद द्वारा डाले गए पारी के 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अनामुल हक ने रिवर्स स्कूप खेलकर थर्डमैन के ऊपर से बेहरतरीन छक्का जड़ा। 57 मीटर लंबे इस छक्के की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
अपनी इस पारी के दौरान हक ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए। इस लीग में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले क्रिस गेल, तमीम इकबाल,मुश्फिकुर रहीम और महमादुल्लाह ही ऐसा कर पाए थे।