बाबर आजम ने BPL में विजयी पचासा जड़कर रचा इतिहास, गौतम गंभीर के इस T20 रिकॉर्ड की बराबरी की (Image Source: Twitter)
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने मंगलवार (23 जनवरी) को ढाका के शेरे-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2024 के मुकाबले में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। यह उनका इस बीपीएल के इस सीजन में पहला मैच था।
सिलहट स्ट्राईकर्स के खिलाफ हुए मैच में रंगपुर राइडर्स के लिए खेलते हुए बाबर ने नाबाद अर्धशतक जड़ा। ओपनिंग करने उतरे बाबर ने 49 गेंदों में 6 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन की विजयी पारी खेली।
इस पारी के साथ बाबर टी-20 क्रिकेट में जीत में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। बाबर ने 27वीं बार यह कारनामा कर के पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर की बराबरी की।