Naseem Shah Making Fun of Azam Khan : बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 31 जनवरी को खुलना टाइगर्स और कोमिला विक्टोरियंस के बीच मैच खेला गया जिसे विक्टोरियंस की टीम ने 7 विकेट से जीत लिया। इस मैच में आज़म खान टाइगर्स के लिए खेल रहे थे और उनके पाकिस्तानी साथी और तेज गेंदबाज नसीम शाह विक्टोरियंस के लिए खेल रहे थे।
इस मैच में नसीम शाह की टीम जीत गई लेकिन मैच खत्म होने के बाद उनकी काफी आलोचना की जा रही है। दरअसल, उन्होंने इस मैच में एक ऐसी हरकत की जो फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई और इसी के चलते सोशल मीडिया पर उन्हें फटकार लगाई जा रही है। दरअसल, इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि नसीम शाह आज़म खान के मोटापे का मज़ाक उड़ा रहे हैं।
ये घटना टाइगर्स की बल्लेबाज़ी के 20वें ओवर में देखने को मिली जब 19वें ओवर की पहली गेंद के बाद नसीम शाह आज़म खान के पास गए और उन्हें सबसे पहले धक्का दिया और उसके बाद उनकी पीठ पीछे जाकर उनकी नकल करते दिखे। नसीम शाह को इस वायरल वीडियो में साफ-साफ आज़म खान के मोटापे का मज़ाक उड़ाते हुए देखा जा सकता है।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) February 1, 2023