Advertisement
Advertisement
Advertisement

BPL 2023: मोहम्मद रिज़वान ने मचाई तबाही, BPL में 12 गेंदों पर चौके छक्कों से ठोके 56 रन; देखें VIDEO

Mohammad Rizwan in BPL: मोहम्मद रिज़वान बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं जहां उन्होंने खुलना टाइगर्स के खिलाफ 39 गेंदों पर तूफानी बल्लेबाज़ी करके 73 रन जड़े हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat February 01, 2023 • 11:08 AM
Cricket Image for मोहम्मद रिज़वान ने मचाई तबाही, BPL में 12 गेंदों पर चौके छक्कों से ठोके 56 रन; देख
Cricket Image for मोहम्मद रिज़वान ने मचाई तबाही, BPL में 12 गेंदों पर चौके छक्कों से ठोके 56 रन; देख (Mohammad Rizwan)
Advertisement

Mohammad Rizwan in BPL: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) अक्सर ही फटाफट फॉर्मेट में अपनी स्लो बैटिंग के कारण ट्रोलिंग का सामना करते हैं। हालांकि इस खिलाड़ी ने कई मौकों पर अपनी धुआंधार बल्लेबाज़ी से सभी ट्रोलर्स को गलत साबित किया है। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। मोहम्मद रिज़वान बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League 2023) में खेल रहे हैं जहां उन्होंने खुलना टाइगर्स के खिलाफ 39 गेंदों पर तूफानी बल्लेबाज़ी करके 73 रन जड़े हैं।

चौके छक्कों से बनाएं 56 रन: खुलना टाइगर्स और कोमिला विक्टोरियंस के बीच खेला गया मुकाबला एक हाई स्कोरिंग गेम था। यहां कोमिला विक्टोरियंस को जीत हासिल करने के लिए 210 रन बनाने थे, ऐसे में मोहम्मद रिज़वान ने पहली गेंद से आक्रमण करने का फैसला किया। रिजवान ने 39 गेंदों पर 73 रन ठोके। मैच में उनका स्ट्राइक रेट 187.18 का रहा और इसी बीच उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाकर महज चौके छक्कों से 52 रन बनाए।

Trending


बता दें कि मोहम्मद रिज़वान की फॉर्म ठीक PSL से पहले वापस आ चुकी है। यानी मुल्तान सुल्तान के लिए यह काफी अच्छी खबर होगी। पाकिस्तान सुपर लीग में मोहम्मद रिज़वान मुल्तान सुल्तान की अगुवाई करते हैं। पिछले साल मुल्तान सुल्तान टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचे थे, लेकिन वहां उन्हें लाहौर कलंदर्स ने हराया था। इस बार रिजवान अपनी  टीम को चैंपियन का खिताब दिलवाना चाहेंगे।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

खुलना टाइगर्स और कोमिला विक्टोरियंस के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो इस मैच में कोमिला विक्टोरियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद खुलना टाइगर्स ने तमीम इकबाल (95) और शाई होप (91) की धमाकेदार पारी के दम पर 20 ओवर में 211 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। इसके जवाब में कोमिला के लिए  जॉनसन चार्ल्स (107) और मोहम्मद रिज़वान (73) ने बड़ी पारियां खेली जिसके दम पर उन्होंने 7 विकेट से मैच जीता।


Cricket Scorecard

Advertisement