Advertisement

Acting में तो रिज़वान का भी... बवाल कैच पकड़कर भी बुरे ट्रोल हुए Ahmed Shehzad; देखें VIDEO

अहमद शहजाद ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा जिसके बावजूद शहजाद की ट्रोलिंग हो रही है।

Advertisement
Acting में तो रिज़वान का भी... बवाल कैच पकड़कर भी बुरे ट्रोल हुए Ahmed Shehzad; देखें VIDEO
Acting में तो रिज़वान का भी... बवाल कैच पकड़कर भी बुरे ट्रोल हुए Ahmed Shehzad; देखें VIDEO (Ahmed Shehzad Catch)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 14, 2024 • 06:12 PM

Ahmed Shehzad Catch: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 (Bangladesh Premier League 2024) का 31वां मुकाबला फॉर्च्यून बरिशल और ढाका डोमिनेटर्स के बीच बुधवार, 14 फरवरी को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में फॉर्च्यून बरिशल के धाकड़ बल्लेबाज़ अहमद शहजाद ने एक बवाल कैच पकड़ा। शहजाद का ये कैच बेहद शानदार था, लेकिन इसके बावजूद आलम ये है कि सोशल मीडिया पर फैंस पाकिस्तानी खिलाड़ी को ट्रोल कर रहे हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 14, 2024 • 06:12 PM

शहजाद के कैच का वीडियो Fancode ने अपने एक्स अकाउंट से साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने सामने डाइव करके एक गजब का कैच लपका। इस दौरान वह थोड़ा चोटिल भी हुए, लेकिन उन्होंने इसके बावजूद गेंद को नहीं छोड़ा और अपनी टीम को बड़ी सफलता दिला दी। यही वजह है अब ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है, लेकिन इसी बीच फैंस को अहमद शहजाद का एक पुराना कैच भी याद आ गया है जिसके कारण उनकी ट्रोलिंग हो रही है।

Trending

आपको बता दें कि अहमद शहजाद ने पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए एक इंटरनेशनल मैच में लाहिरू थिरिमाने का कैच पकड़ते हुए जमीन से बॉल को उठाकर बड़ी अपील कर दी थी। ये घटना कैमरे में कैद हो गई थी जिस वजह से उनकी खूब किरकिरी हुई और उन्हें फैंस ने काफी ट्रोल किया। कोई भी क्रिकेट फैंस आज तक अहमद शहजाद का ये वाक्या नहीं भूला पाया है और बीपीएल में शहजाद का बवाल कैच देखने के बाद एक बार फिर फैंस को पाकिस्तानी खिलाड़ी की पुरानी हरकत याद आ गई है।

Also Read: Live Score

इस वीडियो के कमेंट में फैंस ना सिर्फ शहजाद का पुराना वाक्या याद कर रहे हैं। वहीं उनको ड्रामेबाज भी कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'एक्टिंग करने में शहजाद मोहम्मद रिज़वान का भी बाप है।', वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वाह क्या एक्टिंग करता है। मोहम्मद रिज़वान का बड़ा भाई है।' बात करें अगर बीपीएल के मुकाबले की तो इस मैच में फॉर्च्यून बरिशल ने 20 ओवर में 186 रन बनाए थे जिसके जवाब में ढाका की टीम सिर्फ 159 रन ही बना सकी। ये मैच बरिशल की टीम ने 27 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया।

Advertisement

Advertisement