विराट कोहली के समर्थन में उतरे सुनील शेट्टी, नसीरुद्दीन शाह की बात पर दिया ऐसा बयान
22 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के बीच काफी गर्मागर्मी देखने को मिली थी। जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर औऱ माइकल हसी...
22 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के बीच काफी गर्मागर्मी देखने को मिली थी। जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर औऱ माइकल हसी ने व्यवहार को लेकर कोहली की आलोचना की थी।
इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने भी कोहली की क्लास लगाई थी औऱ उन्हें दुनिया का सबसे खराब व्यवहार वाला क्रिकेटर करार दिया था। लेकिन अब बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी भारतीय कप्तान कोहली के समर्थन में उतर आए हैं।
Trending
सुनील शेट्टी ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, “ मेरे लिए, भारतीय क्रिकेट टीम की बात की जाए तो कोहली क्रिकेट के भगवान हैं। अगर भारतीय क्रिकेट में आक्रामता आई है औऱ वह जीत के बारे में सोचते हैं, वो भी कोहली के कारण। ग्लास आधा खाली है मैं इस मानसिकता से नहीं सोचता। सब अपने करियर में एक ऐसे दौर से गुजरते हैं जब उन्हें काफी जुनून और आक्रामकता होती है। नसीरुद्दीन शाह ने जो विराट के बारे में कहा मैं उसे नहीं मानता।”