गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के बाद जॉनी बेयरस्टो के नाबाद अर्धशतक की बदौलत पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 14वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को नौ विकेट से हरा दिया। हालांकि, इस मैच के दौरान एक बार फिर हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन का वीडियो वायरल हो रहा है।
इस अहम मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर धीमी पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रनों का स्कोर बनाया, जिसे हैदराबाद ने 18.4 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही हैदराबाद ने अपना जीत का खाता भी खोल लिया है।
हालांकि, जब हैदराबाद को जीत के लिए 11 गेंदों में 10 रनों की जरूरत थी तभी बेयरस्टो ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया और बेयरस्टो का छक्का देखकर काव्या इमोशनल हो गई और कैमरे ने एक बार फिर कैप्चर कर लिया। काव्या मारन को अक्सर हैदराबाद के मैचों के दौरान स्टैंड्स में देखा जा रहा है।
— pant shirt fc (@pant_fc) April 21, 2021