sunrisers hyderabad pacer basil thampi ()
11 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी में 95 लाख रुपये खर्च कर युवा गेंदबाज बासिल थम्पी को टीम में शामिल किया। पिछले साल आईपीएल में थम्पी ने गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व किया था और टीम के लिए 12 मैचों में 11 विकेट झटककर 'इमर्जिग प्लेयर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार भी जीता था।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
न्यजू एसेंजी आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि आईपीएल में हैदराबाद के लिए खेलते हुए उन्हें टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से काफी अनुभव हासिल करने का होगा। भुवनेश्वर इस बार हैदराबाद टीम के उप-कप्तान हैं।