B'Day Spcl: सुरेश रैना की वो पारी जिसने बनाया उन्हें मिस्टर आईपीएल, आज भी याद कर फैन्स झूम उठते हैं (twitter)
सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट के ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने काफी समय तक भारतीय मध्यम क्रम को संभाले रखा। सुरेश रैना ने अपने करियर में ऐसी पारियां खेली जिसने यह साबित कर दिया कि वो भारतीय क्रिकेट के लिए कितने अहम है।
-भले ही धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने अबतक का सबसे स्वर्णिम युग देखा लेकिन धोनी के इतने सफल होने के पीछ रैना की यादगार पारियों का भी हाथ रहा है। रैना ने अबतक 226 वनडे मैच खेलकर 5615 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक और 36 अर्धशतक शामिल है।

