सरे काउंटी टीम (Twitter)
वोर्सेस्टर , 13 सितम्बर (CRICKETNMORE)| कप्तान रोरी बर्न्सज (66) और मार्क स्टोनमैन (59) के अर्धशतकों की बदौलत इंग्लिश क्लब सरे ने काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन वन के चौथे और आखिरी दिन गुरुवार को वोर्सेस्टरशायर को तीन विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
सरे की यह कुल 19वां और 16 साल बाद पहला खिताब है। उसने आखिरी बार 2002 में एडम होलोएके की कप्तानी में यह खिताब जीता था।
वोर्सेस्टरशायर से मिले 272 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही सरे ने दिन की शुरुआत बिना किसी विकेट के 70 रन से आगे खेलते हुए किया। बर्न्सव और स्टोनमैन ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। इस दौरान दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए।