भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका मिला है।
एक्सीडेंड के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऋषभ पंत की जगह ईशान को मौका मिला है,उनके अलावा विकेटकीपिंग में दूसरे विकल्प के रूप में केएस भरत हैं। 2014 में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले ईशान ने अब तक 48 मैच में 38.76 की औसत से 2985 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 273 रन रहा है।
वहीं सूर्यकुमार को पहली बार इस फॉर्मेट में मौका मिला है। सूर्यकुमार ने 79 फर्स्ट क्लास मैच में 44.75 की औसत से 5549 रन बनाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 200 रन रहा है। हाल ही में सूर्यकुमार ने तीन साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए मुंबई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था।