सूर्यकुमार यादव ने 20 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास,रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़कर इस लिस्ट में बने नं (Image Source: X.com/Twitter)
India vs Australia 4th T20I: भारत के कप्तान और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने गुरुवार (6 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वीसलैंड के कैरारा ओवल स्टेडियम में चौथे टी-20 इंटरनेशनल में 10 गेंदों में 20 रन की पारी खेली, जिसमे 2 छ्क्के जड़े। जेवियर बार्टलेट की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह टिम डेविड को कैच थमा बैठे।
सूर्यकुमार भले ही बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, लेकिन उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना दिए। वह SENA (साउथ अफ्रीका,इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) के सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्यकुमार के अब SENA में 43 छक्के हो गए हैं।
उन्होंने इस लिस्ट में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा,जिनके नाम SENA में टी-20 इंटरनेशनल में 41 छक्के हो गए हैं।