Advertisement
Advertisement
Advertisement

वनडे में फिर फ्लॉप हुए सूर्यकुमार यादव, वर्ल्ड कप में बन सकते हैं टीम इंडिया की कमज़ोरी

सूर्यकुमार यादव टी-20 की सफलता को वनडे में दोहराने में असफल रहे हैं और बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के आखिरी लीग मैच में भी ये सिलसिला जारी रहा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav September 16, 2023 • 10:53 AM
वनडे में फिर फ्लॉप हुए सूर्यकुमार यादव, वर्ल्ड कप में बन सकते हैं टीम इंडिया की कमज़ोरी
वनडे में फिर फ्लॉप हुए सूर्यकुमार यादव, वर्ल्ड कप में बन सकते हैं टीम इंडिया की कमज़ोरी (Image Source: Google)
Advertisement

बांग्लादेश ने एशिया कप में सुपर 4 के आखिरी लीग मैच में भारत को 6 रन से हराकर टूर्नामेंट का अंत जीत के साथ किया। इस मैच में भारतीय टीम ने पांच बदलाव किए थे और कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया था लेकिन युवा खिलाड़ी सीनियर खिलाड़ियों की कमी को पूरा नहीं कर पाए और भारत को फाइनल मुकाबले से पहले हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच में भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव को भी मौका दिया था लेकिन वनडे फॉर्मैट में उनका खराब प्रदर्शन यहां भी जारी रहा। जब टीम को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी तब वो एक बार फिर से अपना विकेट फेंक गए। बांग्लादेश के खिलाफ सूर्या ने आउट होने से पहले 34 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली। शाकिब अल हसन की गेंद पर स्वीप खेलने की कोशिश में वो क्लीन बोल्ड हो गए।

Trending


सूर्या का वनडे फॉर्मैट में लगातार फ्लॉप होना भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है क्योंकि हो सकता है कि वो आगामी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हों लेकिन अगर वो इसी तरह फ्लॉप होते रहे तो सूर्या भारतीय टीम की कमजोरी साबित हो सकते हैं। इसलिए जरूरी होगा कि वो अपने टी-20 फॉर्म को वनडे में भी दिखाएं।

Also Read: Live Score

अगर 33 साल के सूर्य कुमार यादव के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अभी तक भारत के लिए 27 वनडे मैचों की 25 पारियों में 24.40 की औसत से सिर्फ 537 रन बनाए हैं। इस दौरान वो एक भी शतकीय पारी नहीं खेल सके हैं जो दिखाता है कि वो इस फॉ्र्मैट में लगातार संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में हर भारतीय फैन इस समय यही दुआ कर रहा है कि वनडे फॉर्मैट में भी सूर्या टी-20 वाला रूप दिखाएं और अपने आलोचकों की बोलती बंद करें।


Cricket Scorecard

Advertisement