Advertisement

कैप्टन सूर्या खास क्लब में हो सकते हैं शामिल, तीसरे टी-20 में बनाने होंगे सिर्फ 60 रन

सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में इतिहास रचने की कगार पर हैं। अगर वो 60 रन बना लेते हैं तो वो विराट और रोहित के स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav November 28, 2023 • 18:11 PM
Advertisement

सूर्या टी-20 फॉर्मैट में 2000 रन बनाने से सिर्फ 60 रन दूर हैं और अगर वो तीसरे टी-20 मैच में 60 रन बना लेते हैं तो वो विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के बाद ये कारनामा करने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे। सूर्या ने भारत के लिए अबतक कुल 55 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की 52 पारियों में 46.19 की औसत से 1940 रन बनाए हैं। ऐसे में वो इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाने से सिर्फ 60 रन दूर हैं।

Also Read: Live Score

Trending


इस समय भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। विराट ने भारत के लिए 115 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 52.73 की औसत से 4008 रन बनाए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर रोहित का नाम आता है। रोहित ने 148 मैचों में 3853 रन बनाए हैं। वहीं, केएल राहुल ने 72 मुकाबलों में 2265 रन बनाए हैं और सूर्यकुमार यादव 1940 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं। ऐसे में सूर्या इस खास क्लब में शामिल होने के लिए अपना पूरा जोर लगाते दिखेंगे।



Cricket Scorecard

Advertisement