दुनियाभर के क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग में शिरकत करना चाहते हैं, जिसमें पाकिस्तान के खिलाड़ी भी शामिल हैं। लेकिन हाल ही में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ अहमद शहजाद ने इस पर एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, अहमद शहजाद भी यूं तो इंडियन प्रीमियर का हिस्सा बनना चाहते हैं, लेकिन उनका मानना है कि अगर उन्हें आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिल भी जाए तो वो उसमें नहीं खेलेंगे अगर आईपीएल और पीएसएल की डेट आपस में क्लैश करती हैं तो।
यानी इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ये साफ कर दिया है कि वह आईपीएल को पीएसएल के ऊपर कभी भी नहीं चुनेंगे। आपको बता दें कि शहजाद ने अपना ये बयान पाकिस्तानी टीवी चैनल पर Samaa टीवी पर दिया। उनसे पूछा गया था कि अगर आपको पीएसएस और आईपीएल दोनों में खेलने की ऑफर हो तो और डेट क्लैश कर रही हो तो आप कहा खेलोगे?
Ahmad Shahzad says he would always prefer PSL over IPL and would play PSL even if he's offered to play in IPL and dates are clashing@iamAhmadshahzad admits IPL is at another level, but confirms he would always put Pakistan first
— Farid Khan (@_FaridKhan) November 28, 2023
- via Samaa News #PSL9 #IPL2024 pic.twitter.com/xnts3gmrzo
यहां शहजाद ने एक भी मिनट का समय नहीं लिया और तुरंत जवाब देते हुए पीएसएल कहा। वह बोले, 'मैं PSL में खेलूंगा। आईपीएल अभी भी नंबर 1 पर है। वो दुनिया में नंबर 1 है। हमें उस तक पहुंचना है। कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं होगा जो वहां नहीं खेलना चाहेगा। और जो मना कर रहा है, वो सिर्फ टीवी पर ही ऐसा कर रहा है। जब उसे मौका मिलेगा तब वो जरूर जाएगा। लेकिन जब दोनों लीग क्लैश हो रही होगी तब चाहे दुनिया में कुछ भी हो रहा हो। जितनी भी बड़ी चीज़े चल रही हो आप हमेशा अपने मुल्क को ऊपर रखते हैं।'