Advertisement

'मैं मुल्क को ऊपर रखूंगा, मैं IPL नहीं PSL खेलूंगा'

पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने पाकिस्तान सुपर लीग को इंडियन प्रीमियर लीग के ऊपर चुना है। उनका कहना है कि वह आईपीएल से पहले पीएसएल खेलना चाहेंगे।

Advertisement
'मैं मुल्क को ऊपर रखूंगा, मैं IPL नहीं PSL खेलूंगा'
'मैं मुल्क को ऊपर रखूंगा, मैं IPL नहीं PSL खेलूंगा' (Ahmad Shahzad)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 28, 2023 • 05:32 PM

दुनियाभर के क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग में शिरकत करना चाहते हैं, जिसमें पाकिस्तान के खिलाड़ी भी शामिल हैं। लेकिन हाल ही में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ अहमद शहजाद ने इस पर एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, अहमद शहजाद भी यूं तो इंडियन प्रीमियर का हिस्सा बनना चाहते हैं, लेकिन उनका मानना है कि अगर उन्हें आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिल भी जाए तो वो उसमें नहीं खेलेंगे अगर आईपीएल और पीएसएल की डेट आपस में क्लैश करती हैं तो।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 28, 2023 • 05:32 PM

यानी इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ये साफ कर दिया है कि वह आईपीएल को पीएसएल के ऊपर कभी भी नहीं चुनेंगे। आपको बता दें कि शहजाद ने अपना ये बयान पाकिस्तानी टीवी चैनल पर Samaa टीवी पर दिया। उनसे पूछा गया था कि अगर आपको पीएसएस और आईपीएल दोनों में खेलने की ऑफर हो तो और डेट क्लैश कर रही हो तो आप कहा खेलोगे?

Trending

यहां शहजाद ने एक भी मिनट का समय नहीं लिया और तुरंत जवाब देते हुए पीएसएल कहा। वह बोले, 'मैं PSL में खेलूंगा। आईपीएल अभी भी नंबर 1 पर है। वो दुनिया में नंबर 1 है। हमें उस तक पहुंचना है। कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं होगा जो वहां नहीं खेलना चाहेगा। और जो मना कर रहा है, वो सिर्फ टीवी पर ही ऐसा कर रहा है। जब उसे मौका मिलेगा तब वो जरूर जाएगा। लेकिन जब दोनों लीग क्लैश हो रही होगी तब चाहे दुनिया में कुछ भी हो रहा हो। जितनी भी बड़ी चीज़े चल रही हो आप हमेशा अपने मुल्क को ऊपर रखते हैं।'

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि अहमद शहजाद ने भले ही पीएसएल को आईपीएल से फिलहाल ऊपर चुना हो, लेकिन कहीं ना कहीं वो अपने बयान से ये जरूर कह चुके हैं कि उन्हें आईपीएल में खेलना है। लेकिन शहजाद का ये सपना शायद सपना ही रह जाएगा क्योंकि बीसीसीआई ने किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी के आईपीएल में खेलने पर बैन लगा रखा है। शहजाद आईपीएल में पाकिस्तान में रहते हुए तो कभी नहीं खेल पाएंगे, लेकिन अगर वह अपनी नागरिकता बदल लेते हैं तो उन्हें शायद कोई फ्रेंचाइजी आईपीएल में खरीद सकती है।

Advertisement

Advertisement