सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में धूल चटाने की कगार पर है। पांच मैचों की सीरीज के पहले दो मैच भारत जीत चुका है और अब आज यानि 28 नवंबर को तीसरा टी-20 खेला जाना है जो कि गुवाहाटी स्थित असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो जैसा होगा क्योंकि अगर मैथ्यू वेड की टीम ये मैच हारी तो वो सीरीज हार जाएंगे ऐसे में ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वापसी करने के लिए पूरा जोर लगा देगी।
पहले दो मैचों की तरह इस मैच में भी फोकस में कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे। उनके लिए ये मैच दोहरी खुशी ला सकता है क्योंकि अगर भारत ये मैच जीता तो ना सिर्फ उनकी कप्तानी में ये पहली टी-20 सीरीज जीत होगी बल्कि अगर वो 60 रन बना देंगे तो उनके पास एक खास क्लब में शामिल होने का मौका भी होगा।
सूर्या टी-20 फॉर्मैट में 2000 रन बनाने से सिर्फ 60 रन दूर हैं और अगर वो तीसरे टी-20 मैच में 60 रन बना लेते हैं तो वो विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के बाद ये कारनामा करने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे। सूर्या ने भारत के लिए अबतक कुल 55 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की 52 पारियों में 46.19 की औसत से 1940 रन बनाए हैं। ऐसे में वो इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाने से सिर्फ 60 रन दूर हैं।