Advertisement

4,6,4,4: सूर्या ने टॉपली को जमकर धोया, चौके-छक्कों की बारिश करके लूट लिए 18 रन

सूर्यकुमार यादव ने आरसीबी के खिलाफ सिर्फ 17 गेंदों में 50 रन बनाकर विरोधी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। इस मैच में उन्होंने आरसीबी के प्रमुख गेंदबाज रीस टॉपली को जमकर धोया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 12, 2024 • 12:15 PM
4,6,4,4: सूर्या ने टॉपली को जमकर धोया, चौके-छक्कों की बारिश करके लूट लिए 18 रन
4,6,4,4: सूर्या ने टॉपली को जमकर धोया, चौके-छक्कों की बारिश करके लूट लिए 18 रन (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में शानदार अर्द्धशतक लगाकर टूर्नामेंट में अपने आगमन का शंखनाद कर दिया है। तीसरे नंबर पर खेलते हुए सूर्या ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और सिर्फ 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत के मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्यकुमार ने आरसीबी के तेज गेंदबाज रीस टॉपली को सबसे ज्यादा धोया।

सूर्या ने तूफानी अर्धशतक की ओर बढ़ते हुए टॉपली के एक ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाया। ये घटना एमआई की पारी के 13वें ओवर के दौरान घटी जब टॉपले ने धीमी गेंद से अपना ओवर शुरू किया और सूर्या ने उन्हें थर्ड मैन की तरफ चौका जड़ दिया। इसके बाद सूर्या ने क्रॉस-बैटेड स्लैश की बदौलत तीसरी गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट की तरफ एक शानदार छक्का लगा दिया। इसके बाद टॉपली की अगली दो गेंदों पर भी सूर्या ने दो चौके जड़कर ओवर से कुल 18 रन लूट लिए।

Trending


हालांकि, अपना अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद, विस्फोटक बल्लेबाज विजयकुमार वैश्य की गेंद पर आउट हो गए। इस मैच की बात करें तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के तूफानी अर्धशतकों के दम पर मुंबई इडियंस (Mumabi Indians) ने गुरुवार (11 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के 25वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से हरा दिया।

Also Read: Live Score

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरूआत तूफानी रही और ईशान किशन-रोहित शर्मा ने मिलकर 8.5 ओवर में 101 रन की साझेदारी की। किशन ने 34 गेंदों में 69 रन ( 7 चौके औऱ 5 छक्के), वहीं रोहित ने 24 गेंदों में 38 रन (3 चौके औऱ 3 छक्के) बनाए। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार ने मुंबई की रनों की रफ्तार को बरकरार रखा और 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 19 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली।


Cricket Scorecard

Advertisement