Suryakumar Yadav (Image Source: IANS)
नई दिल्ली, 27 जनवरी आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत के इन-फॉर्म मध्य क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की प्रशंसा करते हुए कहा है कि दाएं हाथ का बल्लेबाज किसी भी खिलाड़ी की तुलना में बेहतर कर रहे हैं।
टी20 में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार को हाल ही में आईसीसी टी20 क्रिकेटर आफ द ईयर 2022 के विजेता बने थे, जो अपने आश्चर्यजनक 360-डिग्री के साथ प्रारूप में एक वर्ष में 1000 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे।
वह 2022 में टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 46.56 की औसत से 187.43 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 1,164 रन बनाए। उन्होंने 2022 में 68 छक्के लगाए, जो किसी भी खिलाड़ी की तुलना में बहुत ज्यादा है।