AUS vs IND: टी नटराजन ने डेब्यू करते ही रचा इतिहास, भारत के 300वें टेस्ट क्रिकेटर बने
ब्रिसबेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को तमिलनाडु के दो खिलाड़ियों ने एक साथ टेस्ट डेब्यू किया। तेज गेंदबाज टी. नटराजन (T Natarajan) और स्पिनर वॉशिंगटन (Washington Sundar) सुंदर का टेस्ट खेलने का सपना पूरा...
भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 100वें खिलाड़ी बबलू गुप्ते थे। मुम्बई निवासी गुप्ते ने नॉरी कांट्रेक्टर की कप्तानी में 1960-61 में डेब्यू किया था। वह भारत के लिए हालांकि सिर्फ तीन टेस्ट खेल सके थे।
भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 200वें खिलाड़ी का करियर हालांकि इससे काफी लम्बा था। विकेटकीपर बल्लेबाज नयन मोंगिया ने 1994 में श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में डेब्यू किया था। वह भारत के लिए 44 टेस्ट मैचों में खेले।
Trending
भारत के प्लेइंग XI में 4 बड़े बदलाव, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में सुंदर-नटराजन ने किया डेब्यू
मोंगिया ने 24 के औसत से 1442 रन बनाए, जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi