भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज अपने आखिरी पड़ाव पर है। शुरुआती तीन मैचों में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली जिसके चलते सीरीज 1-1 से बराबर है। अब 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाला चौथा मुकाबला इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का भाग्य तय कर सकता है।
अगर भारतीय टीम दो में से एक भी मैच जीतती है, तो मेहमान टीम ट्रॉफी बरकरार रखेगी, लेकिन अगर मेजबान टीम मेलबर्न में जीत हासिल करती है, तो उनकी एक दशक बाद बीजीटी उठाने की संभावना बनी रहेगी। इस सीरीज में अगर ट्रैविस हेड भारत के लिए सिरदर्द बने हुए हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे बड़ा सिरदर्द रहे हैं, उन्होंने सिर्फ तीन मैचों में 21 विकेट लेकर भारतीय टीम को अकेले इस सीरीज में जीवित रखा हुआ है।
ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए पिछले मुकाबले में उन्होंने 9 विकेट लिए थे। फिलहाल मौजूदा सीरीज में बुमराह के नाम 21 विकेट हैं और वो मेलबर्न क्रिकेट बोर्ड में चौथे मैच में इतिहास रचने की कगार पर हैं। इस अनुभवी खिलाड़ी को 33 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 12 विकेट की जरूरत है और अगर वो बाकी बचे दो मैचों में 12 विकेट ले लेते हैं तो वो इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लेंगे।