Advertisement

क्या 2 मैचों में 12 विकेट ले पाएंगे बुमराह ? बड़े-बड़ों को पछाड़कर बना देंगे महारिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों में इतिहास रचने का मौका होगा। उन्हें महारिकॉर्ड बनाने के लिए आखिरी दो मैचों में 12 विकेट लेने होंगे।

Advertisement
क्या 2 मैचों में 12 विकेट ले पाएंगे बुमराह ? बड़े-बड़ों को पछाड़कर बना देंगे महारिकॉर्ड
क्या 2 मैचों में 12 विकेट ले पाएंगे बुमराह ? बड़े-बड़ों को पछाड़कर बना देंगे महारिकॉर्ड (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 23, 2024 • 10:03 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज अपने आखिरी पड़ाव पर है। शुरुआती तीन मैचों में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली जिसके चलते सीरीज 1-1 से बराबर है। अब 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाला चौथा मुकाबला इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का भाग्य तय कर सकता है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 23, 2024 • 10:03 AM

अगर भारतीय टीम दो में से एक भी मैच जीतती है, तो मेहमान टीम ट्रॉफी बरकरार रखेगी, लेकिन अगर मेजबान टीम मेलबर्न में जीत हासिल करती है, तो उनकी एक दशक बाद बीजीटी उठाने की संभावना बनी रहेगी। इस सीरीज में अगर ट्रैविस हेड भारत के लिए सिरदर्द बने हुए हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे बड़ा सिरदर्द रहे हैं, उन्होंने सिर्फ तीन मैचों में 21 विकेट लेकर भारतीय टीम को अकेले इस सीरीज में जीवित रखा हुआ है।

Trending

ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए पिछले मुकाबले में उन्होंने 9 विकेट लिए थे। फिलहाल मौजूदा सीरीज में बुमराह के नाम 21 विकेट हैं और वो मेलबर्न क्रिकेट बोर्ड में चौथे मैच में इतिहास रचने की कगार पर हैं। इस अनुभवी खिलाड़ी को 33 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 12 विकेट की जरूरत है और अगर वो बाकी बचे दो मैचों में 12 विकेट ले लेते हैं तो वो इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लेंगे।

हरभजन सिंह ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं, उन्होंने 2000/01 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32 विकेट लिए थे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एक संस्करण में दोनों टीमों में से किसी भी गेंदबाज ने भज्जी से ज्यादा विकेट नहीं लिए हैं ऐसे में बुमराह के पास ये रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। 

बॉर्डर गावस्कर सीरीज के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज:

1. हरभजन सिंह (2000/01)- 32

2. रविचंद्रन अश्विन (2012/13)- 29

3. बेन हिल्फेनहॉस (2011/12)- 27

4. अनिल कुंबले (2004/05)- 27

5. रविचंद्रन अश्विन (2022/23)- 26

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अगर जसप्रीत बुमराह के मेलबर्न में रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने टेस्ट मैचों में MCG पर 15 विकेट लिए हैं। अगर वो एक और विकेट लेते हैं, तो वो अनिल कुंबले को पीछे छोड़कर इस प्रतिष्ठित मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। अगर वो प्रतियोगिता में 5 विकेट लेते हैं, तो वो मेलबर्न में रेड-बॉल क्रिकेट में 20 विकेट लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। ऐसे में अगला टेस्ट मैच बुमराह के लिए कई रिकॉर्ड्स एक साथ लेकर आने वाला है।

Advertisement

Advertisement