हैम्पशायर और समरसेट (Hampshire vs Somerset) के बीच सोमवार (30 मई) को साउथेम्पटन में खेले गए T20 Blast 2022 के मुकाबले के दौरान एक बेहतरीन कैच देखने को मिली। समरसेट के खिलाड़ी टॉम लैमोनबी (Tom Lammonby) और विल स्मीड (Will Smeed) ने मिलकर बाउंड्री लाइन पर क्रिस वुड (Chris Wood) का रिले कैच पकड़ा।
10 रन बनाकर खेल रहे वुड ने जोश डेवी द्वारा डाले गए 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर डीप मिडविकेट के क्षेत्र में बड़ा शॉट खेला। लग रहा था कि गेंद आसनी से छक्के के लिए बाउंड्री पार चली जाएगी, लेकिन वहां फील्डिंग कर रहे लैमोनबी ने हवा में उछलकर कैच लपकी और बाउंड्री पार गिरने से पहले गेंद को अपनी दायीं और से दौड़कर आ रह विल स्मीड की तरफ फेंक दी। इस तरह से इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर हैरतअंगेज कैच लपका।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैम्पशायर की टीम में निर्धारित 20 ओवरों में 123 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। टीम के लिए जेम्स फुलर ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली।
WOW
— Vitality Blast (@VitalityBlast) May 30, 2022
Tom Lammonby and Will Smeed combine to produce a fabulous catch!#Blast22 pic.twitter.com/YN8jjdx5Nr