Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में होने वाला T20I वर्ल्ड कप अब तक का सबसे प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट होगा

मेलबर्न, 15 फरवरी | इंग्लैंड की लॉरेन विनफील्ड ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप-2020 में उनकी टीम खिताब जीत सकती है और इसके लिए जरूरी है कि टीम अब तक के सबसे प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में

Advertisement
Lauren Winfield
Lauren Winfield (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 15, 2020 • 07:19 PM

मेलबर्न, 15 फरवरी | इंग्लैंड की लॉरेन विनफील्ड ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप-2020 में उनकी टीम खिताब जीत सकती है और इसके लिए जरूरी है कि टीम अब तक के सबसे प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में अपनी पूरी ताकत के साथ खेले। इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन हालिया दौर में ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ हाल ही में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में वह अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख पाई थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 15, 2020 • 07:19 PM

आईसीसी ने विनफील्ड के हवाले से लिखा है, "मुझे नहीं लगता कि हम इस बात से वाकिफ हैं कि हमारी बल्लेबाजी कितनी अच्छी है। यह हमारे लिए अच्छी बात है।"

Trending

उन्होंने कहा, "हमारी कोच बदली हैं और हमारे बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव आया है। कुछ युवा खिलाड़ी आई हैं जिनके आने से टीम में बदलाव आया है। यह टीम अब टी-20 वर्ल्ड कप-2018 से बिल्कुल अलग टीम लग रही है।"

इंग्लैंड की बल्लेबाज का मानना है कि टी-20 का प्रारूप ऐसा है कि यहां कोई भी टीम प्रबल दावेदार नहीं होती है।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह अभी तक का सर्वश्रेष्ठ वर्ल्ड कप होगा। इस प्रारूप में, इस देश में और जिस तरह की टीमें हैं, मुझे लगता है कि यह अभी तक का सबसे प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट होगा।"
 

Advertisement

Advertisement